बीकानेर। जिले के लूणकरणसर में बदमाशों द्वारा एक युवक की सरेआम लाठी-डंडों सरियों से पिटाई कर दी । मुख्य बाजार में हुई इस मारपीट की घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लगभग आधा दर्जन बदमाश लाठी-डंडों और अन्य हथियारों से युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं। इस दौरान मौके पर मौजूद किसी ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया । आसपास मौजूद बीच बचाव करने के बाद ये बदमाश घायल युवक को अधमरी हालत में छोड़कर वहां से भाग निकले।घायल युवक को उपचार के लिए लूणकरणसर सीएचसी में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित युवक ने लूणकनसर पुलिस थाने में आधा दर्जन युवकों पर उसके साथ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। लूणकरणसर थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।