बीकानेर । सदर थाना इलाके में महिला के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो महिलाएं एक महिला के साथ चप्पलों से पीटते नजर आ रही है।मामला सदर थाना क्षेत्र के बेलासर हाउस के पीछे का है। इस संबंध में पीड़िता ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वह बिल्लू पीजी हास्टल पीजी हास्टल में किराए के कमरे में रहती है। महिला टिफिन सेंटर चलाती है। सात अक्टूबर शाम 5 बजे दमयंती भाटी, लक्ष्मी नारायण धाभाई,उसकी पत्नी अमिता जबरन उसके कमरे में आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान महिलाओं ने उसकी चप्पल से पिटाई शुरू कर दी। उनसे बचने के लिए वह घर के बाहर भागी। महिला ने उक्त लोगों के विरुद्ध जबरन मकान खाली करवाने के आरोप लगाए हैं। मारपीट के दौरान पीड़िता की पुत्री ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक तनेराव सिंह को सौंप दी है।