बीकानेर। बेटे को मर्डर के केस में फंसाने की धमकी देते हुए साइबर अपराधियों ने पुलिस अधिकारी बन कर कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर से 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। स्वामी केशवानंद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ अरुण कुमार के पास पाकिस्तानी नंबर से फोन आया कि उनका बेटा मर्डर केस में फंसा हुआ है। बेटे को बचाने के लिए फोन करने वाले ने पचास हजार की डिमांड की।
*मर्डर केस में फंसाने की दी धमकी और मांगे 50 हजार रुपये*
कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस का पदाधिकारी बताते हुए कहा कि आपका बेटा मर्डर केस में फंसा हुआ है।उसे हत्या के मामले में जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। अगर आप बताएं गए नंबर पर जितनी जल्दी हो पैसा ट्रांसफर करवा दो नहीं तो बेटे का नाम एफआईआर में आ जाएगा। घबराए हुए वाइस चांसलर ने तुरंत उन नंबरो पर पचास हजार रूपए ट्रांसफर कर दिए। पैसे भेजने के बाद उन्होंने अपने बेटे को फोन किया तो उन्है अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में पता चला। इस संबंध में वाइस चांसलर के ओएसडी विपिन लड्ढा ने बीछवाल थाने में अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है रिपोर्ट में दोनों मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं जिससे फोन आया था दूसरा जिसमें पैसे जमा करवाए थे फिलहाल पुलिस ने ओएसडी की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है।