बीकानेर। नॉन प्रैक्टिस अलाउंस देने की मांग को लेकर पशु चिकित्सकों ने गोगा गेट स्थित पशु चिकित्सालय में धरना लगाकर अपना विरोध जताया। धरने पर बैठे चिकित्सकों ने बताया कि नॉन प्रैक्टिस अलाउंस देने की मांग को लेकर पशु चिकित्सा लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन राज्य सरकार द्वारा उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है जिसके चलते पशु चिकित्सकों में रोष है चिकित्सकों ने बताया कि अब उन पर राजस्थान सरकार ने पशु बीमा योजना का भी बोझ पशु चिकित्सकों के ऊपर डाल दिया है इसके बाद आज उन्होंने विरोध स्वरूप एक दिवसीय धरना लगाया वहीं उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो वह 18 सितंबर से हड़ताल पर जाएंगे जिसके संपूर्ण जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी।