बीकानेर। जिले के बज्जू थाना इलाके के गज्जेवाला में एक युवक को नंगा कर लकड़ी की बेंत से बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ युवक इस युवक की पिटाई कर रहे है। थोड़ी देर बाद उसके सारे कपड़े उतार दिये जाते हैं। युवक के कपड़े उतारने के बाद भी उसकी पिटाई की जाती है। इस दौरान पीड़ित युवक रहम की भीख मांगता नजर आ रहा है। वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि पीड़ित युवक के हाथ-पैर बंधे हैं। वीडियो में सुना जा सकता है कि युवक पर आरोपी युवक गांव की कुछ युवतियों से छेड़छाड़ का आरोप भी लगा रहे हैं। इसी बात को लेकर गांव में युवकों ने इस युवक को पकड़ा लिया और फिर उसकी पिटाई शुरू कर दी गई।फिर उसके साथ यह बर्बरता की गई है। बताया जा रहा है कि युवक के साथ मारपीट की यह घटना कुछ दिन पहले हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने घटना का संज्ञान लेते हुए युवक के साथ मारपीट करने वालों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।