बीकानेर । सरदार शहर के इच्छा पूर्ण बालाजी मंदिर से दर्शन करके लौट रहे दर्शनार्थियों की एक वेन अनियंत्रित होकर रजासर भटियां के पास साइन बोर्ड से टकरा गई । इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रावला के चक 8 केएनडी के रहने वाले सुशील विश्नोई अपने परिवार व पड़ोस की एक महिला के साथ सरदार शहर के इच्छापूर्ण बालाजी से वापस लौट रहे थे। इस दौरान राजासर भटियां के पास अनियंत्रित होकर राजकीय राजमार्ग पर लगे साइन बोर्ड से टकरा गई। इस दौरान गाड़ी ने कई पलटे खाए। आसपास मौजूद लोगों ने इस हादसे में घायलों को पीबीएम अस्पताल के लिए रवाना करवाया । गंभीर रूप से घायल सुशील(41) ने रास्ते में ही दम तोड दिया वही हादसे में घायल विमला(67) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे मृतक सुशील की पत्नी शीला,बेटी खुशी,पू्नम को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।