बीकानेर । यूटीबी नर्सेज का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। हाल ही में पीबीएम अस्पताल से हटाए गए यूटीबी नर्सों ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री के घर का घेराव किया और अपनी बहाली की मांग उठाई। नर्सों का कहना है कि उन्हें बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के हटाया गया, जिसके बाद से इससे पहले नर्सेज कई दिनों से पीबीएम अस्पताल परिसर में धरना दे रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो वे केंद्रीय मंत्री के आवास तक पहुंच गए।