बीकानेर ।कोटगेट पर अनियंत्रित खड़ी टैक्सियों से लग रहे जाम को लेकर परेशान मोहल्ले वालो ने किया प्रदर्शन । पिछले लंबे समय से कोटगेट पर टैक्सी चालकों द्वारा टैक्सियों को अनियंत्रित खड़ा कर के आम राहगीरों को परेशान किया जा रहा था, लोगों को हो रही परेशानी को लेकर इलाके में रहने वाले लोग परेशान हो रहे थे कल देर रात जब मोहले वासियों ने परेशान होकर जब ट्रैफिक पुलिस को मौके पर बुलाया तो ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने तुरंत टैक्सी चालकों को टैक्सी खड़ी नही करने का आदेश दिया लेकिन आज सुबह से ही कुछ टैक्सी चालकों ने विजय शोपिंग मोल के आगे जाम लगा दिया इस की सूचना जब कोतवाली थाना और ट्रैफिक पुलिस को दी तो पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा और टैक्सी चालकों को हटाया लेकिन दोपहर के बाद फिर टैक्सी चालकों ने जाम लगना शुरू किया उस बात को लेकर मोहल्ले वासी नाराज हो गए और इकठ्ठा होकर जाम लगा दिया स्थिति को बिगड़ता देख ट्रेफिफ इंचार्ज अनिल भी मौके पर पहुंचे और मोहल्ले वासियों से समझाइश कर रास्ता खुलवाया सब से बड़ी बात की इस इलाके में टैक्सी स्टैंड नही है फिर भी 50 से अधिक टेक्सिया खड़ी होती है ।