बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में यूटीबी (अस्थायी) पर कार्यरत 31 कार्मिकों को हटाए जाने के फैसले से सोमवार देर रात अस्पताल में हंगामा मच गया। नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रवींद्र ने घोषणा की कि जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा, तब तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।देर रात को प्रदर्शनकारियों ने अधीक्षक कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कियां और नारेबाजी करते हुए अधीक्षक का पुतला फूंका।अस्पताल प्रशासन के सामने समस्या खड़ी हो गई है कि नए स्थाई नर्सिंग कार्मिकों को नियुक्त करने के लिए यूटीबी नर्सिंग ऑफिसरों को हटाना पड़ेगा। फिलहाल, प्रशासन इस पर विचार कर रहा है और लिपिक सूची तैयार करने में जुटे हैं। हाल ही में 245 स्थाई नर्सिंग कार्मिकों की नियुक्ति के आदेश जारी हुए हैं, जिनमें से सौ ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।