बीकानेर। पीएनटी क्वार्टर्स के पास एक अशोका हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतका 22 वर्षीय हिना पत्नी अजय कुमार निवासी भानीपुरा है। प्राप्त जानकारी के महिला के परिजन 25 जून को अशोका हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। 26 जून को महिला ने बच्चे को जन्म दिया था। उसके बाद अत्यधिक रक्तस्राव के चलते महिला की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर्स को पीबीएम अस्पताल रेफर करने का बोला लेकिन डॉक्टर नहीं माने महिला की तबियत बिगड़ ती चली गई और उसने देर रात को दम तोड दिया। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। फिलहाल जय नारायण व्यास कालोनी थाना प्रभारी महावीर प्रसाद, सीओ सदर शालिनी बजाज मौके पर पहुंचे है।