बीकानेर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहता चौक में गौवंश पर पिछले तीन दिनों में दो बार एसिड फेंकने से गौ सेवको मोहल्ले में बेहद आक्रोश है। गौसेवकों का आरोप है कि कोतवाली थाने में शिकायत की है कि ऐसा कुकृत्य करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि तीन दिन पहले एक गाय,बछड़ी,सांड घायल अवस्था में मिले। कोई शरारती तत्वों ने एसिड से हमला किया है। जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। मोहल्ले वासियों ने अपने स्तर पर गौ वंश का उपचार किया। घटना को लेकर मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है जिसे देखते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालकर आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है।