बीकानेर। चोरी की कुछ ऐसी तस्वीरे सामने आयी है जिसे देख आपके होश उड़ जाएंगे ।इन तस्वीरों में नज़र आ रहा घटना किसी फ़िल्मी सीन से कम नहीं है जहां एक चलते ट्रक में कुछ युवकों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है बीकानेर में हुई वारदात सीसीटीवी में क़ैद हो गई जिसे देख आप भी दांतों तले उँगली दबाने पर मजबूर हो जाओगे,आपने चोरी के किस्से-कहानी तो बहुत सुने होंगे कुछ ऐसी ही चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज नोखा रोड पर चल रहे एक ट्रक का बताया जा रहा है। दरअसल कूदसू निवासी श्याम सुंदर पुत्र भंवरलाल विश्नोई ने गंगाशहर थाने में रिपोर्ट दी थी कि 11 मई को उसने बीकानेर अनाज मंडी से ग्वार के 597 कट्टे भरे थे जिसे लेकर वह नोखा के लिए रवाना हुआ था। नोखा पहुंचने से पहले पेट्रोल पंप पर ट्रक को रोककर कट्टो को संभाला तो उसमें 9 कटे गायब मिले। गंगाशहर थाने में दर्ज रिपोर्ट के बाद सीओ सदर के निर्देशन में गंगा शहर एस एच ओ नवनीत सिंह ने स्पेशल टीम का गठन किया। टीम ने नोखा रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों को जब खंगाला है तो सामने आता है कि ट्रक के पीछे एक टैक्सी चल रही है जिसमें बैठा व्यक्ति ट्रक पर चढ़ता है उसके बाद वह ट्रक में लगे कट्टों को सड़क पर उठाकर फेंकता है और पीछे चल रहा टैक्सी चालक कट्टो को अपनी टैक्सी में डाल लेता है। सीसीटीवी के आधार पर कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी युवकों को दबोचा है। आरोपी की पहचान घडसीसर निवासी जावेद खान के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।