बीकानेर । केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गुरुवार को जनाना अस्पताल का दौरा कर अस्पताल की व्यवस्थाएं एवं मरीजों को उत्पन्न हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली। केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के जनाना अस्पताल पहुंचते ही एक बारी अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।केन्द्रीय कानून मंत्री अस्पताल के विभिन्न वाडों में जाकर मरीजों से संवाद किया एवं उनको आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए पीबीएम अधीक्षक पीके सैनी को निर्देश दिए। केन्द्रीय कानून मंत्री मेघवाल ने जनाना अस्पताल में सफाई व्यवस्था को लेकर अपनी नाराज़गी जताई।इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से कुछ दिन पहले हुई मुलाकात में संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार के चर्चा की है। उन्होंने जनाना अस्पताल मे आने वाले मरीजों को हो रही परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को अपने इलाज की पर्चियां लेकर घूमना पड़ता है।अगर ये काम डिजीटल हो जाए तो मरीजों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को प्रस्ताव भेजा है।इस दौरान केंद्रीय मंत्री को अस्पताल में महिला नर्सेज कर्मचारियों के लिए अलग से चेंजिंग रूम एवं शौचालय की व्यवस्था के लिए आग्रह भी किया गया।