Share on WhatsApp

बीकानेर: केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने राहुल के बयान को बताया देश तोड़ने की  साजिश,केजरीवाल को बताया झूठ का सौदागर

बीकानेर: केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने राहुल के बयान को बताया देश तोड़ने की साजिश,केजरीवाल को बताया झूठ का सौदागर

बीकानेर । केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज एक दिन के दौरे पर बीकानेर में रहे इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरएसएस और भारतीय राज्य व्यवस्था पर दिए गए बयान को लेकर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने राहुल गांधी के बयान को गैर-जिम्मेदाराना और देश की एकता को नुकसान पहुंचाने वाला बताया।मेघवाल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जैसे अहम पद पर रहते हुए इस तरह का बयान देना समझ से परे है। यह केवल राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि देश को बांटने की साजिश जैसा लगता है।उन्होंने राहुल गांधी को परिपक्वता दिखाने की नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए, क्योंकि इससे देश की अखंडता पर चोट पहुंचती है।बतौर नेता प्रतिपक्ष, उन्हें जिम्मेदारी से बोलना चाहिए। उनका बयान देश की अखंडता पर चोट करता है।इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखे हमले किए। मेघवाल ने कहा कि केजरीवाल ने अन्ना आंदोलन से राजनीति में कदम रखा, लेकिन अब भ्रष्टाचार के रास्ते पर चल पड़े हैं। उन्होंने सरकारी बंगला और सुरक्षा न लेने की कसम खाई थी, केजरीवाल दो राज्यों की सुरक्षा का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने सरकारी बंगला ना लेने की भी बात कही थी लेकिन आज 46 करोड़ के “शीश महल” बनवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *