बीकानेर। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल रविवार को बीकानेर आएंगी। केन्द्रीय मंत्री पटेल के बीकानेर दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस संबंध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) बीकानेर द्वारा केन्द्रीय की सुरक्षा से लेकर ठहरने, वाहन संबंधी व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। वहीं, केन्द्रीय राज्य मंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया गया है।