व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में गोली चलने की घटना सामने आई है। घटना पटेल नगर की है। जहां किराए का कमरा लेकर कुछ युवक रहते हैं । युवक प्रभु राम अपने मौसी के बेटे से मिलने गया था।इस दौरान युवक के गले में गोली लगना सामने आ रहा है। घायल युवक को फिलहाल पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस व सीओ सदर शालिनी बजाज मौके पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा हैं कि घायल नापासर के रामसर निवासी प्रभु दयाल पुत्र गंगाराम है, जिसके गले में गोली लगी है। फिलहाल घायल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि युवक कल ही जयपुर से परीक्षा देकर वापस आया है।