बीकानेर। जिले में चोरो की करतूत लगातार जारी है। ताजा मामला नया शहर थाना क्षेत्र स्थित त्रिपुर सुंदरी माता मंदिर का है। जहां एक चोर मंदिर से चांदी का छत्र चोरी कर ले गया। चोरी की यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी मे कैद हो गई। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि एक चोर बडे ही इत्मीनान से मंदिर में घुसता है और माता जी का छत्र चुरा कर ले जाता है। नया शहर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को कुछ ही घंटों में दबोच लिया। आरोपी की पहचान तोलाराम ब्राह्मण के रूप में हुई है। आरोपी ने बिन्नाणी कॉलेज के पास स्थित त्रिपुरसुंदरी माता मंदिर से नवरात्र के दौरान चांदी का छत्र चुराया था।जिसकी रिपोर्ट मंदिर के पुजारी राम व्यास ने दर्ज करवाई थी । पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी की पहचान उसे दबोच लिया । फिलहाल नया शहर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।