एसीबी ने रिश्वतखोरी पर कार्रवाई करते हुए डीआईजी पंजीयन एवं मुद्रांक बीकानेर के यूडीसी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसीबी के एडिशन एसपी महावीर शर्मा के निर्देशन में सीआई आनंद मिश्रा मय टीम ने की। जिसमें यूडीसी आशीष तंबौली को परिवादी से एक हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है। आरोपी ने परिवादी से रजिस्ट्री की नकल देने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। जिस पर परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवायी। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करते हुए शुक्रवार को ट्रैप की कार्रवाई की।