बीकानेर। शहर में चैन स्नैचिंग की वारदातें लगातार जारी है। आज देख श्याम शहर के जयनारायण व्यास कालोनी थाना इलाके के सेक्टर नंबर पांच में एक महिला के गले से बाइक सवार दो युवक महिला के गले से चेन छीनकर रफूचक्कर हो गए। बिना नंबर की बाइक में आए दो युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने थाने अज्ञात बाइक सवार पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाल कर बाइक सवार युवकों का पता लगाने में जुटी हुई है। बता दे कुछ दिन पहले भी कोटगेट थाना इलाके के कोयला गली में भी तीन बाइक सवारों ने एक महिला के गले से सोने की चैन छीनकर भाग गए थे।