बीकानेर देर रात गंगाशहर थाना क्षेत्र में हुए हादसे मेंं दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गंगाशहर थाना क्षेत्र के नोखा रोड़ पर चांडक पेट्रोल पंप के पास ट्रक चालक ने बाइक को टक्कर मार दी थी।हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी । हादसे के बाद ट्रक चालक वहां से भाग निकला। हादसे के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने नाकाबंदी करवाई गयी।ट्रक चालक को बीछवाल थाना क्षेत्र में ट्रक को जब्त कर लिया गया है। ट्रक पंजाब नम्बर का है। सुथार ने बताया कि एक मृतक की पहचान जेसलसर निवासी अर्जुनसिंह के रूप में हुई है। इस हादसे में दूसरे मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।