बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां ट्रेन की चपेट में आने से दो जनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाबूलाल फाटक के पास बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई गंगानगर-बैगलोर की ट्रेन की चपेट में दो युवक आ गये। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि इन युवकों ने आत्महत्या की है या ये रेल लाइन क्रॉस करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ गये। सूचना पर ट्रेन को रोक दिया गया। ये दोनों युवक ट्रेन के नीचे फंस गये। इन दोनों के दो टुकड़े हो गये है। दोनों के शवों को बमुश्किल निकाला गया। फिलहाल सेवादारों की मदद से शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है।मौके पर मौजूद पार्षद अनूप गहलोत ने बताया कि इनमें से एक मृतक बिल्लू हनुमानगढ़ का निवासी था। जो रानीसर बास में अपने भाई के यहां आया हुआ था। जबकि दूसरे की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।