बीकानेर। कोटगेट थाना पुलिस ने 2 साल पुराने एक प्रकरण में फरार चल रहे स्थाई वारंटी अकबर पुत्र असगर अली को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पुलिस मुख्यालय द्वारा स्थाई वारंंटी भगौड़ों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कोटगेट सीआई गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में 2साल से फरार स्थाई वारंटी अकबर पुत्र असगर अली उम्र 26 साल निवासी हमालो की बारी,लाल गुफा रोड मोदियो की बगीची के पास को गिरफ्तार किया है।