बीकानेर। एसडीएम कोर्ट के बाहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो महिलाओं के बीच जोरदार झगड़ा हो गया।इस दौरान दोनों महिलाओं में जमकर लात -घूंसे चले। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का विडियो भी बना लिया। घटना कल दोपहर की बताई जा रही है।जहां पारिवारिक विवाद को लेकर दोनों महिलाएं आपस में भिड़ गईं। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर गाली-गलौज भी हुई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्ष कोर्ट में चल रहे एक मामले की सुनवाई के लिए आए थे। बातचीत के दौरान मामला गरमा गया और दोनों के बीच कहासुनी झगड़े में बदल गई। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया।