शहर में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार जारी हैं। आए दिन हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। बाइक चोरी का ताजा मामला सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के बेहद व्यस्ततम मार्ग तेलीवाड़ा का है जहां चोर दिनदहाड़े सड़क पर खड़ी बाइक को उठाकर ले गया। जस्सूसर गेट के बाहर करणी माता मंदिर के पास रहने वाले परिवादी नत्थूसिंह ने बताया कि वह सुबह किसी काम से तेलीवाड़ा आया था और उसने मुख्य मार्ग पर अपनी बाइक खड़ी की थी। कुछ देर बाद आकर देखा तो बाइक गायब मिली। उसकी बाइक का नंबर आरजे 07 एसके 6735 है।आसपास की दुकानों में सीसीटीवी कैमरे तो लगे हुए हैं लेकिन रविवार होने के चलते आज ये दुकानें बंद है।