बीकानेर। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 60 हजार के नकली नोटों के साथ खाजूवाला के दो व्यापारियों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ये दोनों व्यापारी जयपुर से 1.65 लाख रुपए के नकली नोट लेकर बीकानेर आए थे। पुलिस ने जब एक युवक को पकड़ा तो दूसरे युवक ने 1.05लाख रुपए के नकली नोट जला दिए। गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों से करीब 60 हजार के नकली नोट मिले है। पुलिस ने झूंझनू के चिड़ावा से नकली नोट छापकर चलाने वाली गैंग को पकड़ने के बाद उनसे पूछताछ में सामने आया था कि गैंग के सदस्यों ने खाजूवाला के रामानंद पारीक, रमेश चौधरी को नकली नोट की सप्लाई की है। जिसके बाद बीकानेर पुलिस ने रामानंद के पास से 36 हजार और रमेश नाम के व्यक्ति के पास से 24 हजार रूपए बरामद किए है। दोनों अभियुक्तों से पूछताछ में सामने आया है कि इन्होंने जयपुर में सुरेन्द्र कुमार, हिमांशु सोलंकी से यह नकली नोट लिए थे। पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों नकली नोट खाजूवाला के रावला में खपाने जा रहे थे। इससे पहले ही ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
*बीकानेर में पिछले साल छपें थे करोड़ों के नकली नोट*
बीकानेर पुलिस ने पिछले साल नकली नोट छाप कर बाजारों में चलने वाली गैंग को पकड़ा था। बीकानेर की जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके के वृंदावन एन्क्लेव निवासी रविकांत, मालचंद शर्मा,नरेंद्र शर्मा,को 2करोड 74लाख नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने करोड़ों रुपए के नकली नोट देश के बड़े शहरों में खपाए थे।