बीकानेर । जिले के गजनेर थाना इलाके में खेत पर जानवर चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ा गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर दो लोगों पर कुल्हाड़ी,जेई, डंडों से हमला बोल दिया मारपीट की इस घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गजनेर थाना इलाके के अंगनेऊ में खेत में पशु चराने को लेकर हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कुल्हाड़ी लाठी,जेई से हमला बोल दिया।मारपीट की घटना में दो सगे भाई सवाई सिंह,धन्ने सिंह पुत्र डूंगरसिंह निवासी अंगनेऊ के गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों घायलों का इलाज जारी है। मारपीट की इस घटना को लेकर परिजनों ने गांव के ही छैलूसिंह,दीवानसिंह, शंभूसिंह के खिलाफ गजनेर थाने में मामला दर्ज कराया है। गजनेर पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।