कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात को पार्किंग को लेकर विवाद इतना बढा कि दो पक्ष आमने-सामने हो गए। जानकारी के अनुसार शहर के बड़ा बाजार में एक दुकानदार और बाइक सवार के बीच पार्किंग को लेकर कहा सुनी हो गई। विवाद इतना बड़ा की दोनों पक्ष आमने सामने हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तेजस्विनी गौतम ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को मौके पर भेजा ।
एडिशनल एसपी सिटी दीपक शर्मा,सीओ सिटी पवन भदोरिया,कोतवाली एसएचओ राजीव रॉयल मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।