बीकानेर। शहर में बढ़ती अपराधिक घटनाओं ने पुलिस के पसीने छुड़वा दिए हैं। ताज़ा मामला गंगाशहर थाना इलाके के का है जहां दो नकाबपोश बाइक सवार एक महिला की कान की बालियां छीनकर रफ्फूचक्कर हो गए। घटना श्री रामसर के सरकारी के पास की है। छोटा देवी अपने घर के पास ही एक प्लाट पर जा रही थी। तभी रास्ते में एक युवक ने उसे जबरन रोका और कान में पहनी सोने का बाली छीनकर दो बाइक सवार फरार हो गए। इससे वृद्धा के कान पर भी चोट आई है।इस मामले में गंगाशहर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। जिसमें महिला का पीछा करते दो बाइक दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान करने में जुटी है।