बीकानेर। शहर के दो अलग-अलग इलाकों में हुए सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। नयाशहर थाना क्षेत्र का है। जहां कोठारी हॉस्पिटल के पास एक स्कॉर्पियो ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। यह हादसा शुक्रवार को रात आठ बजे के आसपास हुआ। हादसे में चौधरी कालोनी हनुमान मंदिर के पास रहने वाले मल्लाराम (61) पुत्र रामदेव सुथार कोठारी अस्पताल के पास स्कार्पियो की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में मल्लाराम को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया। दूसरा हादसा गंगाशहर थाना क्षेत्र में हुआ। जहां नोखा रोड पर पिकअप ने टैक्सी को टक्कर मार दी। जिससे टैक्सी चालक चौधरी कॉलोनी तेजाजी मंदिर के पास रहने वाले बनवारीलाल पुत्र राधेश्याम गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।