बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में पिकअप और ब्रिजा कार की भिडंत में दोकी मौत हुई है वही एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह सडक़ हादसा खारा के पास हुआ जिसमें दो जने बुरी तरह से घायल हो गये जिन्हें पीबीएम लेकर आए जहां पर दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है इस हादसे में पिता- पुत्र की मौत हुई है।घायल व्यक्ति को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुचाया गया है। मौके पर बीछवाल थाना पुलिस पहुच गई है। हादसा कैसे हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है।मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को खारा रोड स्थित नीलकंठ नर्सरी के निकट पिकअप व ब्रेजा कार की जोरदार भिड़त हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। मृतक राजेन्द्र व चिरंजीवी लाल जो कि पुलिस लाइन चौराहा क्षेत्र निवासी बताये जा रहे है।