बीकानेर। शहर में मोबाइल, चैन स्नैचिंग की घटनाएं मानो थमने का नाम ही नहीं ले रही। झपटमार आए दिन अपनी वारदातों को अंजाम देकर रफ्फूचक्कर हो रहे हैं। गंगाशहर थाना क्षेत्र में मात्र 12 मिनट में दो स्नेचिंग की वारदातें हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश युवक महज़ 12 मिनट में राह चलती दो महिलाओं के गले से गहने तोड़ कर ले गए। चैन स्नैचिंग की दोनों घटनाओ का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है। घटना के 24 घंटे बाद तक पुलिस को आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला।गंगाशहर थाना क्षेत्र में पहली घटना गणेश टेंट के पास हुई । चोपड़ा बाड़ी क्षेत्र निवासी प्रिया सोनावत ने बताया कि वह अपने भाई के साथ रोड किनारे चल रही थी तो इस दौरान नकाबपोश तीन युवकों ने उनके पास आकर मोटरसाइकिल रोकी तथा गले में पहनी सोने की चेन झपट्टा मारकर तोड़ ली और देखते-देखते आंखों से ओझल हो गए । उन्होंने शोर मचाया लेकिन तब तक युवक फरार हो चुके थे।गंगाशहर थाने में दूसरी घटना चौधरी कॉलोनी रोड नंबर 7 पर हुई । पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में परिवादी ने बताया है कि वह अपनी मां के साथ रोड किनारे चल रहा था तो इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश युवकों ने उसकी मां के गले में पहना सोने का फुलडा तोड़ लिया और चंद मिनटों में फरार हो गए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी युवकों की पहचान करने में जुटी हुई है।