बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी।मारपीट में युवक गंभीर घायल हुआ है। घटना कल शाम की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार आनंद मेहरा और कमल तंवर दोनों सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर है। सोमवार शाम को आनंद मेहरा शराब पीकर कमल के पास गया था। इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई । इस पर कमल व उसके साथियों ने आनंद मेहरा के साथ मारपीट की, मारपीट में आनंद घायल हो गया। घायल आनंद को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल इस संबंध में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।