बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार में सवार में दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में रायसिंहनगर नगर पालिका अध्यक्ष हरीश कुमार ढाबी है। हादसे का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये तीनों कार किसी काम से जोधपुर जा रहे थे। भामटसर के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। कार में सवार रायसिंहनगर निवासी हरीश कुमार डाबी, विनोद कुमार गोदारा और संतोष कुमार घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने हरीश कुमार ढाबी व विनोद कुमार को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल संतोष कुमार का उपचार चल रहा है। मृतक हरीश कुमार ढाबी रायसिंह नगर नगर पालिका के अध्यक्ष है। घटना की सूचना मिलने पर ट्रोमा सेंटर में भाजपा नेता भी पहुंचने शुरू हो ग ए है। फिलहाल दोनों के शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।