बीकानेर।कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग का दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर की शुरुआत आज बीकानेर के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में हुई जहा इस बार मेगा रूप में इस जॉब फ़ेयर को किया जा रहा है ऐसे में अब तक जॉब फेयर के लिए 24 हजार से अधिक युवाओं ने पंजीकरण करवा लिया है। फेयर में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की 65 कंपनियों द्वारा 10 सेक्टर के 125 जॉब प्रोफाइल में 10 हजार 894 युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे है
वही आज सुबह से ही युवक युवतियों का फ़ेयर स्थान पर आने का सिलसिला बना हुआ है तो वही भारी उत्साह भी देखने को मिल रहा है ।वही इसी के साथ इस जॉब फ़ेयर का अवलोकन खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे ऐसे में कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव पीसी किशन, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त रेणु जयपाल, पुलिस महा निरीक्षक ओमप्रकाश तथा पुलिस अधीक्षक योगेश यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी तैयारियों का जायजा ले रहे है