बीकानेर । सदर थाना क्षेत्र के बांठिया भवन के पीछे खरनाडा मोहल्ला में रविवार देर होलिका दहनस्थल को लेकर दो समुदाय के लोग आमने सामने हो गए। देर रात हुए इस विवाद के बाद एक बारगी माहौल तनावपूर्ण हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों के विरुद्ध सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार सदर थाना इलाके के खरनाडा मोहल्ले के मुख्य चौक पर हमेशा होलिका दहन होता है। इस बार भी होलिका मोहल्ले के चौक पर रखी गई। जिस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने एतराज जताया। आरोप है कि इस दौरान के दूसरे पक्ष के लोग ने देर रात होलिका दहन स्थल पर पहुंचा और लोगों के साथ गालीगलौज कर मारपीट शुरू कर दी। इससे दोनों समुदाय के लोग आमने सामने हो गए। इससे इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलने पर एएसपी दीपक शर्मा,आईपीएस रमेश मय जाब्ता वहां पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर मामले को शांत करवाया। देर रात को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में होलिका दहन किया गया।