बीकानेर। जिले के देशनोक में दर्दनाक हादसा सामने आया है। हादसे में पानी के कुंड में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महावीर बस्ती में अपने घर के पानी की कुंडली में 2 नौनिहालों की डूबने से मौत हो गई। देशनोक थानाधिकारी संजय सिंह राठौड़ ने बताया कि महावीर बस्ती में शिव कुमार के बच्चे अपने घर के चौक में बने पानी के कुंड में डूब गए।एक बच्चा लगभग डेढ़ साल का है जबकि दूसरा साढ़े तीन साल का है। पड़ोसियों ने बच्चों को निकाला। देशनोक थाने को सूचना दी गई। सूचना पर देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों बच्चों का शव अपने कब्जे में लेकर देशनोक सीएससी की मोर्चरी में रखवाया है । परिजन पहुंचने पर पोस्टमार्टम कर शव सुपुर्द किए जाएंगे। गौरतलब है कि दोनों बच्चों के मां-बाप खेत गए हुए थे पीछे से यह बच्चे कुंड में गिर गई जिससे उनकी मौत हो गई।