बीकानेर। जामसर थाना इलाके में आज एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। हादसे में दो बच्चों की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह दोनों बच्चे भैरू खीरा के पास खेतो में बकरियां चरा रहे थे। प्यास लगने पर एक खेत में बनी डिग्गी मैं पानी पीने उतरे थे। पैर फिसलने से शाहाबाद पानी में डूबने लगा उसे बचाने के लिए उसके चाचा का लड़का हुसैन ने उसकी मदद करनी चाही दोनों बच्चों के संतुलन बिगड़ने से डिग्गी के गहरे पानी में उतर गए। जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान शाहबाज उत्तर पुत्र श्यामदीन हुसैन पुत्र मोहम्मद निसार के रूप में हुई है फिलहाल दोनों बच्चों का शव पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां उनके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है।