बीकानेर।जिले के नोखा के रासीसर के पास हुए सड़क हादसे में तीन जनों की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार भारत माला रोड पर कारो की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में चार जने सोहन लाल, ओम प्रकाश, जगदीश,सुरेश गम्भीर घायल हो गए। इसमे से ओम प्रकाश,जगदीश और सुरेश की इलाज के दोरान मौत हो गई।जबकि सोहन लाल का इलाज चल रहा है।