बीकानेर।जामसर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात को खेत में पानी की सिंचाई के लिए बनी डिग्गी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। देर रात हुई इस घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीण की मदद से शवों को डिग्गी से निकलवाकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया। जामसर एसएचओ इन्द्र कुमार ने बताया कि हादसा मालासर गांव की रोही में हुआ। मालासर निवासी राजू पुत्र मांगीलाल जाट गांव रोही में स्थित खेत में ढाणी में रहता है। कल देर रात को उसका बड़ा भाई अनोपाराम देर व छोटा भाई राकेश कुमार खेत गए कर हुए थे। राकेश के मुताबिक वह पुलि अपने भाई अनोपाराम के साथ राम राजूराम की ढाणी गए थे। राजूराम खेत में पानी देने का काम कर रहा रहा था । अचानक राजूराम का पैर फिसलने से वह पानी की डिग्गी में गिर गया। उसे बचाने के लिए अनोपाराम भी डिग्गी में कूद गया, डिग्गी की गहराई अधिक होने से दोनों भाई गहरे पानी में डूब गए। राकेश की चीख पुकार सुनकर पास की ढाणियों से लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। फिलहाल दोनों के शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और उनके पोस्ट मार्टम की प्रक्रिया चल रही है।