बीकानेर। अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एमडी के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सदर पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने लाईन पुलिस चौराहे के पास 17 अप्रैल की शाम को एक स्विफ्ट कार को रोका और उसमें मौजूद युवकों से पुछताछ की। संदिग्ध लगने पर युवकों की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान कार में से 103 ग्राम अवैध एमडी मिली। पुलिस ने अरोपियों के पास से एक इलेक्ट्रोनिक कांटा भी जब्त किया है। पुलिस ने अवैध एमडी के साथ मुक्ताप्रसाद क्षेत्र के रहने वाले सलीम भाटी पुत्र महबूब अली,अब्बास अली पुत्र शौकत अली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 103 ग्राम एमडी जब्त कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नशीले पदार्थ को परिवहन कर रही कार को जब्त किया है। आरोपियों से अवैध एमडी के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।जब्त की हुई एमडी की कीमत 20-25 लाख रूपए बताई जा रही है।