
बीकानेर। नयाशहर थाना पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात और एक टेबलेट बरामद किया है। जानकारी के अनुसार मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी सुंदर देवी नायक ने 14 फरवरी 2025 को नयाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 6 फरवरी 2025 को जब वे परिवार सहित जोधपुर शादी में गए थे,इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर जेवरात, टेबलेट और 8,000 रुपये नकद चोरी कर लिए। शादी से लौटने पर उन्होंने घर का सामान बिखरा पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के निर्देशन में शेर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और आस-पास की जानकारी जुटाकर चोरी की वारदात को सुलझाया। जांच में दो आरोपियों की पहचान हुई और पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली। पुलिस ने इस मामले में बंगलानगर निवासी प्रहलाद लावा,लिघछूराम छुरंग को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात और टेबलेट बरामद कर लिए हैं। प्रकरण में आगे की जांच जारी है।नया शहर थाना पुलिस की इस कार्रवाई में थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी, शेर सिंह, केशराराम, नरेश कुमार और कपिल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।