बीकानेर। जिले के कालू थाना क्षेत्र के सहजरासर में भारत माला हाईवे पर तेज गति से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी । इस हादसे में कार सवार श्रवण की मौत हो गई। वहीं हादसे में 30 वर्षीय सीमा, 6 वर्षीय कार्तिक, 21 वर्षीय मुकेश निवासी रावतसर गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसे में कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी। फिलहाल घायलों का इलाज पीबीएम अस्पताल में चल रहा है।