बीकानेर। मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में शनिवार सुबह सड़क किनारे खड़ी स्कूली वैन को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर में चार बच्चों के चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार करमीसर तिराहे के पास खड़ी स्कूली वैन को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल बच्चों को आसपास मौजूद लोगों ने पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां उनका इलाज जारी है। सर इस सड़क हादसे में तीन-चार बच्चों को मामूली चोटे आई है। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। फिलहाल घायल बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। स्कूली वैन आर्यन पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है।