बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाइवे पर हुए सड़क हादसे में एक ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने की भिडंत हो गई। अचानक हुई इस टक्कर से ट्रक में भीषण आग लग गई और ट्रक पूरी तरह से जल गया। बोलेरो में सवार तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को श्रीं डूंगरगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है। बोलेरो में सवार सभी लोग बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ जा रहे थे। लखासर टोल नाके के पास सामने से आ रहे ट्रक से बोलेरो टकरा गई। बोलेरो ट्रक से टकराते ही ट्रक में आग लग गई। ट्रक के डीजल टैंक तक आग पहुंच गई, देखते-ही-देखते पूरा ट्रक धूं धूं कर जल गया। बोलेरो भी पूरी तरह चकनाचूर हो गई। आमने-सामने की इस भिड़ंत में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में सवार पति-पत्नी व उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान ठकुरियासर निवासी भगवान सिंह,पूजा, ललित के रूप में हुई है। तीनों घायलों को पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है। जहां भगवान सिंह उसकी पत्नी पूजा की हालत नाज़ुक बताईं जा रही है। टक्कर के बाद ट्रक चालक ने जैसे-तैसे कूदकर अपनी जान बचाई है। दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ का मार्ग अवरूद्ध हो गया।घटना की जानकारी मिलने के साथ ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवे पर यातायात सुचारू करवाया।