बीकानेर। जिले के पूगल थाना इलाके में हुए एक सड़क हादसे में दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे की खबर सुनकर युवकों के घर में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूगल की आरडी 682 से दो भाई कालूराम और ईसरराम सांसी बाइक पर पूगल की तरफ जा रहे थे। इसी मार्ग पर रास्ते में ट्रक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। इससे दोनों भाई चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के सिर में चोट लगी थी। कालूराम और ईसरराम घर के काम से पूगल जा रहे थे। इस बीच हादसे में दोनों भाइयों की मौत हो गई। थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है, जबकि बाइक को भी मौके से हटा दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों भाईयों ने मौके पर ही दम तोड दिया। पूगल पुलिस ने दोनों के शव की शिनाख्त कर हादसे की सूचना परिजनों को दी। फिलहाल पुलिस दोनों भाईयों के शव का पोस्टमार्टम करवा रही हैं ।