बीकानेर । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सम्पूर्ण देश में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को जिला कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर पदाधिकारियों और पार्टी पार्षदों को तिरंगे का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष और अजमेर संभाग प्रभारी प्रसन्नचंद मेहता ने कहा कि अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और पार्टी कार्यकर्ता पूरे जोश खरोश के साथ अभियान को सफल बनाने हेतु कार्य करेंगे।
जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत ने कहा कि 9 अगस्त से 11 अगस्त तक शहर में अभियान के प्रचार प्रसार और देशभक्ति के वातावरण निर्माण की दिशा में कार्य किया जाएगा जिसके तहत तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरी तथा बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग लगाने का भी लक्ष्य रखा गया है।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, महावीर रांका, अभियान के जिला संयोजक भगवान सिंह मेड़तिया, राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला पदाधिकारी, मंडल-मोर्चा अध्यक्ष, पार्षद इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।