Share on WhatsApp

बीकानेर: लालगढ़ यार्ड में ट्रेन के डिब्बे बेपटरी, बड़ा हादसा टला, प्रभावित रहेगा रेल यातायात

बीकानेर ‌। देर रात लालगढ़ रेलवे स्टेशन के आसपास के लोग तेज आवाज के बाद सहम गए‌। दरअसल वाशिंग लाइन की ओर जा रही एक ट्रेन के दो कोच बेपटरी हो गए। उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के लालगढ़ रेलवे स्टेशन के यार्ड में ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए। डिब्बों को पटरी पर चढ़ाने का कार्य चल रहा है। इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार लालगढ़-जैसलमेर ट्रेन के दो कोच लालगढ़ यार्ड में कल रात का पटरी से उतर गए थे। हलांकि कोई हताहत नहीं है, कोच खाली थे। इस कारण कुछ ट्रेन प्रभावित रहेगी।यह रहेगी रद्द…

ट्रेन संख्या 04702, लालगढ़-अबोहर 01 दिसंबर को रद्द रहेगी

 

यह आंशिक रद्द…

ट्रेन संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर 1 दिसंबर को अबोहर के स्थान पर लालगढ़ से संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा अबोहर से लालगढ़ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी

 

इनका मार्ग परिवर्तित रहेगा…

ट्रेन संख्या 14704 , लालगढ़-जैसलमेर 01 दिसंबर को अपने निर्धारित समय 07:40 के स्थान पर 10:30 बजे रवाना होगी

 

मार्ग परिवर्तित …

ट्रेन संख्या 12467 जैसलमेर – जयपुर 01 दिसंबर को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया नाल, लालगढ़ बाईपास,कानासर व लालगढ़ होकर संचालित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *