
बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र के रायसर क्षेत्र में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए। हादसा सालासर-बीकानेर मार्ग पर लोक परिवहन बस और ट्रक-ट्रोले की भिड़ंत से हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।हादसे में हिमांशी, भीमसिंह, बिरमा, भूमिका, लक्ष्मी, पूनम, राकेश, सुशीला, नैतिक, नरेश, इब्राहिम, शिवकरण, दिनेश, जगदीश, महावीर और अंकिता सहित 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज गति से चल रही थी और आगे चल रहे ट्रक