बीकानेर।बीती रात सड़क हादसे में पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। कोटगेट थाना इलाके में एक तेज रफ्तार जीप ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार पति-पत्नी व उनकी दो बच्चियां घायल हो गई। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 8सेरूणा निवासी शाहरुख खान धोबी तलाई निवासी अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने बीकानेर आया था। किसान छात्रावास के पास पीछे से आ रही जीप ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे बैठी उसकी पत्नी, चार वर्षीय बेटी दूर जा गिरे। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया जहां चार वर्षीय मन्नत को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस सडक हादसे में अन्य घायलों का इलाज जारी है।