
बीकानेर। बारात से लौटते वक्त हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने छह परिवारों की खुशियां छीन लीं। बुधवार रात देशनोक में राख से भरा ट्रॉला एक कार पर पलट गया, जिसमें कार सवार छह चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से कुछ घंटे पहले इन छह भाइयों ने आइसक्रीम खाते हुए एक सेल्फी ली थी, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।
*खुशियों से मातम तक: चंद घंटों में बदल गई किस्मत*
नोखा निवासी पप्पूराम (55), मूलचंद (45), श्यामसुंदर (60), द्वारिका प्रसाद (45), करणीदान (50) और अशोक (45) बुधवार रात 11 बजे बारात से लौट रहे थे। उन्होंने रास्ते में आइसक्रीम का आनंद लिया और एक साथ सेल्फी भी ली। लेकिन किसी को नहीं पता था कि यह उनकी आखिरी तस्वीर होगी।
*पड़ोसी ने पहचाना वाहन, लेकिन परिजन रातभर बेखबर रहे*
हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पड़ोसियों ने गाड़ी के नंबर से इसे पहचाना और मौके पर पहुंचे। लेकिन, परिवारवालों को इसकी सूचना रातभर नहीं मिली। जब सुबह यह मनहूस खबर घर पहुंची, तो मातम छा गया।
*एक साथ उठी छह अर्थियां, नोखा में पसरा सन्नाटा*
गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे नोखा में छह भाइयों की एक साथ अंतिम यात्रा निकली। पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। गांव में हर आंख नम थी और हर शख्स यह सोचने पर मजबूर था कि कुछ घंटे पहले तक जो लोग खुशियों में शामिल थे, वे अब इस दुनिया में नहीं रहे।
इस दर्दनाक हादसे के बाद सीएम भजन लाल शर्मा ने ट्वीट कर मृतकों को कंपनी श्रृद्धांजलि दी है। हादसे को लेकर इस पुल पर ब्लैक स्पाट को लेकर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि इस पुल पर इससे पहले भी कई भीषण सड़क हादसे हो चुके हैं।